एआरपी के मालिक पर दस लाख हड़पने का मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश
गोरखपुर सहजनवा, गीडा सेक्टर 13 स्थित आजम रबर प्रोडक्ट (एआरपी) के मालिक आजम खान पर कानपुर के रहने वाले नीलू उद्योग फर्म के मालिक शिवेंद्र कुमार मिश्रा ने गीडा थाने में 10.16 लाख रुपये भुगतान न करने पर मुकदमा दर्ज कराया है। शिवेंद्र का कहना है कि पैसा मांगने पर उन्हें जान माल की धमकी दी जा रही है।
कानपुर जिले के निरालानगर स्थित नीलू उद्योग फर्म के प्रोपराइटर शिवेंद्र मिश्रा ने गीडा थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी फर्म चप्पल और जूतों का फीता बनाने का काम करती है। उनके यहां से पिछले 10 वर्षों से गोरखपुर के गीडा सेक्टर 13 स्थित आजम रबर प्रोडक्ट फैक्ट्री में सामान की सप्लाई होती है। फर्म का 10.16 लाख रुपये फैक्ट्री मालिक आजम खान पर बाकी है। जब कानपुर से पैसा मांगने जाते हैं तो आजम खान जानमाल की धमकी देते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं । गीडा पुलिस ने प्रोपराइटर की तहरीर पर आजम खान रबर प्रोडक्ट पर केस दर्ज किया है।















