भीषण गर्मी के बाद कट रही बिजली ग्रामीण इलाकों में मचा हाहाकार

अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों में मचा हाहाकार,पब्लिक परेशान

उत्तर प्रदेश गोरखपुर/सहजनवा।

सहजनवा क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण क्षेत्रों में विधुत कटौती से लोग परेशान हो गए है।सहजनवा तहसील क्षेत्र के सहजनवा,पाली अनंतपुर और घघसरा फीडर के लगभग सैकड़ों गावो में पूरे दिन विधुत कटौती से लोगो का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पब्लिक पूरे दिन विधुत विभाग के जिम्मेदारों के फोन की घंटी बजाते रहते लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।

1 सहजनवा के सहवाजगंज निवासी अरविंद तिवारी ने बताया की उमस भरी गर्मी में विधुत कटौती ने जीना मुहाल कर दिया है।इस समय बिजली कब आती कब जाती कुछ पता ही नही चल पाता है।

2 पाली ब्लाक के नेवास निवासी रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया की भीषण गर्मी में बिजली कटौती से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे है।

3 पिपरोली ब्लाक के नेवास निवासी अजय ने बताया की बिजली कटौती से लोग परेशान है। विभाग के जिम्मेदार को फोन करने पर कोई ध्यान नही दे रहा।समय से बिजली न मिलने से लोगो के घरों में पानी की किल्लत बढ़ गई है।

4 सूरज सिंह नेवास का कहना है कि बिजली फाल्ट का हवाला देकर उपभोक्ताओं को कर रहे हैं परेशान ऑफिस जाने मे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है समय से खाना पीना सोना रहना दूभर हो चुका है विभाग इसे तत्काल ध्यान दें तो काफी बेहतर हो जाएगा।

इस संबंध में अवर अभियंता पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि तेज हवा के कारण एक 11000 की लाइनों में फाल्ट हो जाता है जिसे ठीक करने के लिए सीट डाउन लेना पड़ता है।

Previous articleपापियों का नाश करने के लिए भगवान ने लिया जन्म
Next articleअंबेडकर पार्क की भूमि पर कब्जे को लेकर किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here