अंबेडकर पार्क की भूमि पर कब्जे को लेकर किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
गोरखपुर /सहजनवां।
तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत धर्मदास पट्टी में कुछ दबंगों ने अंबेडकर पार्क की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे है। जिसको लेकर कई ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम से शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
बता देती सहजनवा तहसील क्षेत्र के पाली ब्लाक अंतर्गत धरमदास पट्टी गांव के ग्रामीणों का आरोप है। कि आराजी संख्या में अम्बेडकर पार्क के नाम से दर्ज है। उसी भूमि मे कुछ दबंगों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शौचालय,नाद, तथा रास्ते का निर्माण करा रहे है।
प्रदर्शन में ऋषिमुनि, रामनयन, रजई, निर्मला,बैजनाथ,गंगा कुमार ,अंशु,सूरज,रमाकांत,बृजेश,अमित,पानमती,सोनमती,जानकी,सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।