धार्मिक परंपराओं का सम्मान करें, कानून-व्यवस्था बनाए रखें: सीएम योगी

धार्मिक परंपराओं का सम्मान करें, कानून-व्यवस्था बनाए रखें: सीएम योगी

 

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहर्रम और श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। गोरखपुर मंडलायुक्त सभागार में एडीजी जोन डॉ. के.एस. प्रताप कुमार, डीआईजी एस. चन्नप्पा, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी, और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

सीएम ने कहा कि मोहर्रम और श्रावण मास के पर्व, जैसे श्रावणी शिवरात्रि, नागपंचमी, रक्षाबंधन, और कांवड़ यात्रा, कानून-व्यवस्था के लिए संवेदनशील हैं। ताजिया समितियों और पीस कमेटी के साथ संवाद-समन्वय बनाए रखें। ताजिया की ऊंचाई परंपरागत हो, ओवरसाइज ताजिया से दुर्घटना का खतरा न हो। कांवड़ यात्रा में डीजे और संगीत की आवाज निर्धारित मानकों के अनुरूप हो, और मार्ग पर मांस की खुली बिक्री न हो।

उन्होंने उत्तराखंड सीमा से लगे जनपदों और गाजियाबाद, मेरठ, अयोध्या, वाराणसी, बस्ती आदि में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कांवड़ मार्गों पर स्ट्रीट लाइट, भीड़ प्रबंधन, रूट डायवर्जन, सीसीटीवी, और पुलिस तैनाती समय से सुनिश्चित करें। जर्जर बिजली तारों और खंभों का सुधार करें। शिवालयों के आसपास स्वच्छता, नालियों की सफाई, और प्रतिबंधित पॉलीथिन पर रोक सुनिश्चित करें।

सीएम ने धार्मिक जुलूसों में हथियार प्रदर्शन और भावनाएं आहत करने वाली गतिविधियों पर रोक लगाने, ताजिया स्थलों पर विवाद निस्तारण, और शरारती तत्वों पर ड्रोन निगरानी के निर्देश दिए। कांवड़ शिविरों का सत्यापन और अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई का आदेश दिया गया।

Previous articleसुपरवाइजर्स और सहायक निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता सूची अद्यतन का प्रशिक्षण।
Next articleलिंक एक्सप्रेसवे पर स्पीड रडार से 6 वाहनों का चालान, 122 ई-रिक्शा सीज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here