रामपुर में कच्ची शराब पर आबकारी की बड़ी कार्रवाई: 130 लीटर शराब बरामद, 400 किलो लहन नष्ट।
रामपुर: जिले में अवैध कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग ने सोमवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की। संयुक्त आबकारी अधिकारी मेरठ जोन के निर्देशन और उप आबकारी आयुक्त मुरादाबाद के पर्यवेक्षण में जिला आबकारी अधिकारी रामपुर के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 मिलक, क्षेत्र-4 शाहबाद, और क्षेत्र-3 बिलासपुर की टीम ने बेरखेड़ी, बेरखेडा, मनुनगर, पसियापुरा, और नवाबगंज में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में 130 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, जबकि 400 किलोग्राम लहन (कच्ची शराब बनाने का कच्चा माल) मौके पर नष्ट किया गया।
छापेमारी के दौरान शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले ड्रम, भट्टियां, और अन्य उपकरणों को भी नष्ट कर दिया गया। आबकारी विभाग ने इस कार्रवाई के तहत आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दो अभियोग दर्ज किए। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, और परिवहन के खिलाफ यह अभियान निरंतर और प्रभावी रूप से जारी रहेगा। इसके साथ ही, जिले में शराब की दुकानों का नियमित निरीक्षण भी अनवरत किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
आबकारी विभाग की इस सख्ती से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है, क्योंकि कच्ची शराब की बिक्री से न केवल स्वास्थ्य जोखिम बढ़ता है, बल्कि सामाजिक समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं। विभाग ने स्पष्ट किया कि ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, और जनता से भी ऐसी गतिविधियों की सूचना देने की अपील की गई है।















