ट्रेन से बिहार ले जा रहा था 11.5 लीटर बियर, पुलिस ने दबोचा

ट्रेन से बिहार ले जा रहा था 11.5 लीटर बियर, पुलिस ने दबोचा

गोरखपुर।।  

यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम व बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी थाना गोरखपुर की पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 08.04.2025 की रात को रेलवे स्टेशन सिसवा बाजार, जनपद कुशीनगर के प्लेटफॉर्म नंबर 01 के पूर्वी छोर नेमबोर्ड के पास से अभियुक्त दीपक कुमार, पुत्र अवधराय, निवासी ग्राम देवपुर परसा, थाना कल्याणपुर, जिला पूर्वी चम्पारण, बिहार, उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक पिट्ठू बैग में 23 केन थंडर बोल्ट सुप्रीम स्ट्रॉन्ग बियर, प्रत्येक 500 एमएल (कुल 11.5 लीटर), कीमत 2990/- रुपये बरामद हुई। बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 75/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।  

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में उसने बताया कि वह अपना खर्चा चलाने के लिए उत्तर प्रदेश से ट्रेन के जरिए शराब/बियर लाकर बिहार में लगभग दोगुने दाम पर बेचता है। उसने कहा, “आज मैं अवैध रूप से बियर ले जा रहा था, तभी आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया।” अभियुक्त की गिरफ्तारी से मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अपराधों में कमी आने की उम्मीद है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।  

गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव (जीआरपी चौकी प्रभारी पड़रौना), हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव, हेड कांस्टेबल जुनैद खाँ, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी, कांस्टेबल नितिन कुमार और कांस्टेबल कुलमित सिंह शामिल थे।

Previous articleगर्मी से बच्चों की चिंता: शिक्षक संघ की मांग।
Next articleस्वच्छता की ओर एक कदम: गीडा ने शुरू की डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन सेवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here