दुष्कर्म मामले का आरोपी गिरफ्तार।
संतकबीरनगर। महुली पुलिस ने युवती को भगाने और दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। एसओ श्याम मोहन ने बताया कि आरोपी युवक बहला फुसला कर युवती को भगा ले गया था। आरोप है कि युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने इस मामले में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ भगाने और दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया। सूचना के आधार पर एसएसआई रामकरन ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, वहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया।