नेत्र कुंभ में सहयोग करने का कुलपति ने दिया आश्वासन।
गोरखपुर। आगामी 12जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयाग में आयोजित नेत्र कुंभ शिविर की तैयारी को लेकर शनिवार को डॉक्टरों का प्रतिनिडमंडल पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर कि कुलपति डॉ पूनम पांडे से मिला। कुलपति ने इस पुनीत कार्य में पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।
सक्षम गोरख प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ शिव शंकर शाही और प्रांत सचिव डॉक्टर रमाकांत ने कुलपति से मुलाकात के दौरान नेत्र कुंभ के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नेत्र कुंभ में आंखों से संबंधित बीमारियों का परीक्षण और इलाज के साथ-साथ निशुल्क चश्मा का वितरण किया जाएगा। जिस व्यक्ति को ऑपरेशन की जरूरत पड़ेगी उसका ऑपरेशन या तो प्रयागराज में या तो उसके गृह जनपद में किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक जिले से सरकारी तथा प्राइवेट चिकित्सकों के जरिए गूगल फॉर्म भरवारा गया है। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुलपति से एनसीसी कैडेट्स की मांग की गई। कुलपति ने मेले में पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन डॉक्टरों को दिया।