•सूर्या इंटरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमो के बीच खेल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ।
•कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एएसपी सुशील कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथियों में प्रोफेसर ओपी पांडेय,डॉ सोनी सिंह,प्रोफेसर विनीता पाठक मौजूद रहीं।
संत कबीर नगर
•शनिवार को सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में वार्षिक खेल महाकुंभ का शुभारंभ हुआ।
मॉ सरस्वती और संस्थापक पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से शुरु हुए कार्यक्रम में सरस्वती वंदना,स्वागत गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुरलहरियॉ गूंजती रही।मार्चपास्ट और कसम परेड के बाद शुरु हुई प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में आयोजित खेल महाकुंभ के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि एएसपी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि खेल जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।खेल के जरिए छात्र अपना करिअर संवार सकते हैं और अहम मुकाम हासिल कर सकते हैं।उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर ओपी पांडेय ने कहा कि इस संस्थान से उनका गहरा नाता है।यहॉ आकर ऐसा जी करता है कि फिर एकबार बचपन लौट आए और मैं भी यहीं पढ़ाई करुं।अब तो हमे सूर्या परिवार ने अपने साथ शामिल कर ही लिया है।उन्होंने शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति के लिए संस्थान के एमडी डा0उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव एमडी सविता चतुर्वेदी को शुभकामनाएं दी।विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर विनीता पाठक ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है।खेल से शरीर स्वस्थ रहता ही है करिअर को भी संवारने की सीख मिलती है।विशिष्ठ अतिथि डॉ सोनी सिंह ने छात्रो को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए और कहा कि आप सब स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक भोजन दिनचर्या में शामिल करें।एक्जीक्यूटिव एमडी सविता चतुर्वेदी ने कहा कि जीवन में किसी को गिराकर कभी आगे बढ़ने की सोच नहीं रखनी चाहिए। ऐसा भोजन करें जो शरीर को बेहतर पोषण दे।प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने प्रतिभागी खिलाड़ियों में जोश भरते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्साहित किया।आए हुए अतिथियों के प्रति सूर्या संस्थान के चेयरमैन डा0उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आभार जताया।कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।संचालन उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवींद्र यादव,आशुतोष पांडेय,नितेश द्विवेदी,बलराम उपाध्याय,अशोक चौबे सहित कई लोग मौजूद रहे।