गीडा क्षेत्र की अधिसूचित गांव के भूमि पर भूमाफियाओं का कब्जा.
जिम्मेदार बेखबर बिना नक्शे के हो रहा प्लाटिंग
भू माफिया अवैध तरीके से हाई टेंशन तार के नीचे कर रहे प्लाटिंग
औद्योगिक क्षेत्र अधिसूचित गांव नेवास का है। मामला
गोरखपुर/ गोरखपुर
औद्योगिक विकास प्राधिकरण अंतर्गत अधिसूचित नेवास और अन्य गांवो की सीमा में भूमाफिया द्वारा गीडा से बिना नक्शा पास हुए इन दिनों जोरो से अवैध तरीके प्लाटिंग का कार्य चल रहा है। जबकि गीडा प्रशासन द्वारा पूर्व में अधिसूचित गांव की भूमि पर क्रय विक्रय के संबंध में रोक लगाने के लिए पत्र भी जारी कर चुका है। इसके बाद भी धूम माफिया द्वारा भोली भाली जनता को झांसी में लेकर अधिग्रहित क्षेत्र की जमीनों को धड़ल्ले से प्लाटिंग कर बिक्री कर रहे हैं। इससे जिम्मेदार अधिकारी अंजान बने हुए हैं।
बताते चलें कि औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा सहजनवा, सदर, बांसगांव, खजनी तहसील के 84 गांव को अधिसूचित किया है। इन अधिसूचित गांव में नक्शा पास करने का अधिकार औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा के पास हो या औद्योगिक क्षेत्र से सेट गांव की भूमि पर भू माफिया की नजर है। और भूमाफियाओं द्वारा अवैध तरीके से प्लाटिंग कर भूमि को बिक्री किया जा रहा है। पूर्व में गीडा प्रशासन द्वारा अवैध आक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर गीडा अधिसूचित क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त भी किया जा चुका है। और भू माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। और आए दिन और सूचित क्षेत्र के गांव की भूमि पर अवैध ढंग से प्लाटिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है। और पूर्वांचल क्षेत्र की भोली भाली जनता को झांसी में लेकर उनकी गाढी पसीने की कमाई को अधिसूचित गांवों की भूमि को प्लाटिंग कर बिक्री की जा रही है। इतना ही नहीं अवैध भू माफियाओं द्वारा गीडा की अधिसूचित गांवों की जमीनों और हाई टेंशन तार के नीचे भी प्लाटिंग कर जमीन पर प्लाटिंग कर क्रय विक्रय किया जा रहा है।
इस सम्बन्ध गीडा एसीओ आर डी पांडेय ने कहा कि अधिसूचित गांवों की भूमि का क्रय विक्रय किया जाना अवैध है। जिन लोगों द्वारा क्रय विक्रय किया जा रहा है। वह स्वयं जिम्मेदारी होगी औद्योगिक प्राधिकरण को जब भी आवश्यकता होगी अधिसूचित गांव की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा जल्द ही टीम गठित कराकर चिन्हित किया जाएगा और अवैध प्लाटों करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।