मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने डोर टू डोर वोटर लिस्ट सत्यापन किया समीक्षा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने डोर टू डोर वोटर लिस्ट सत्यापन किया समीक्षा।

गोरखपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गोरखपुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में जिलाधिकारी /जिलानिर्वाचन अधिकारी कृष्ण करुणेश व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित जिले के समस्त तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदार से कहा कि बीएलओ द्वारा किए जा रहे डोर टू डोर वोटर लिस्ट सत्यापन कार्यों की जांच अधिकारी स्वयं करे जिससे किसी प्रकार की शिकायत ना आने पाए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य हो रहा है जिसके अन्तर्गत घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन बीएलओ द्वारा किया जा रहा। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा। उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के तहत घर-घर सत्यापन, मतदेय स्थलों का सत्यापन, डीएससी का निस्तारण, एएसडी का निस्तारण आदि आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण करुणेश एडीएम वित्त /सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी एसडीम कैंपियरगंज रोहित मौर्य एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा एसडीएम गोला राजू एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह एसडीएम बांसगांव केसरी नंदन तिवारी एसडीम सहजनवा दीपक कुमार गुप्ता एसीएम प्रथम अमित जायसवाल सहित तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleएसपी संत कबीर नगर ने चलाया तबादला एक्सप्रेस देखें लिस्ट कौन कहा।
Next articleयातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ने किया चालान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here