सिलेंडर फटने से पटाका के गोदाम मे बिस्फोट।
सहजनवा / सहजनवा एरिया के भिटी रावत स्थित एक पटाका फैक्ट्री के बगल मे स्थित गोदाम मे सिलेंडर फटने से अचानक बिस्फोट हो गया. जिससे फैक्ट्री के बगल के गोदाम की दीवार गिर गई.
तेज धमाका से सहमे लोग
सहजनवा के भीटी रावत मे एक लाइसेंसी पटाके की फैक्ट्री के बगल के गोदाम मे मंगलवार को अचानक बुस्फोट हो गया.धमाका इतना तेज था की आस पास के लोग उसकी आवाज सुन सहम गए. सुचना पर पहुचे सहजनवा तहसीलदार राकेश कन्नौजिया ने मौके का निरीक्षरण कर घटना की जानकारी ली.
इस सबंध मे सीओ गीड़ा प्रशाली गंगवार ने बताया की मामला सज्ञान मे आया है. आवादी के बिच पटाका की फैक्ट्री या गोदाम नहीं संचालित हो सकती. इसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
आवादी के बिच संचालित हो रही फैक्ट्री
सहजनवा के भीटी रावत मे आवादी के बिच पटाके की फैक्ट्री और गोदाम संचालित हो रहा है. जबकि किसी भी बिस्फोटक सामान की फैक्ट्री या गोदाम सार्वजनिक स्थल पर नहीं हो सकता. लेकिन सहजनवा के भीटी रावत मे आवादी के बिच लाइसेंसी पटाके की फैक्ट्री संचालित हो रही है.