दांत रोगियों के लिए राहत भरी खबर

दांत लगवाने संबंधित रोगियों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा जिसको लेकर के बड़ी राहत भरी खबर गोरखपुर से आई है।

उत्तर प्रदेश/गोरखपुरः नया दांत लगवाने के लिए परेशान रोगियों को अब बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में बड़ी सहूलियत मिलेगी। मेडिकल कालेज के दंत रोग विभाग में दांतों का प्रत्यारोपण शुरू हो गया है । एक दांत लगाने का खर्च आठ से 10 हजार रुपये आएगा। प्राइवेट में एक दांत लगाने पर 25 से 30 हजार रुपये खर्च होते हैं। खास बात यह है कि दांत को जबड़े से जोड़ने के लिए टाइटेनियम स्क्रू का इस्तेमाल होगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर और जिला अस्पताल में भी दंत रोग विभाग हैं लेकिन यहां दांतों का प्रत्यारोपण नहीं।

• टाइटेनियम स्क्रू से जबड़े से जोड़े जाएंगे दांत

प्राइवेट में 25 से 30 हजार रुपये करने पड़ते हैं खर्च

मशीन लगाई गई है। इस मशीन से जबड़े का थ्री-डी स्कैन किया जाता है। इसके बाद प्रत्यारोपण की प्रक्रिया की जाती है। पांच रोगियों के दांत प्रत्यारोपित भी किए गए हैं। प्राचार्य डा. गणेश गौरव ने बताया कि होता है। मेडिकल कालेज में भी अब प्रत्यारोपण दो चरण में पूरा होता है। तक दांतों की जांच और जरूरत पर पहले चरण में जबड़े में टाइटेनियम दांत उखाड़ने की ही सुविधा थी। स्क्रू लगाई जाती है। घाव भरने के अब यहां आर्थोपाटोग्राम (ओपीजी) बाद इस स्क्रू पर दांत लगाए जाते हैं।

Previous articleजमीन पर जंग, समझौता, धोखा, बदला…और बिछ गईं 6 लाशें.
Next articleमनगढ़ युवकों द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here