कार्यशाला में लेजर विधि से सर्जरी का सिखाया गया गुर।
शाही ग्लोबल अस्पताल में कार्यशाला का हुआ आयोजन
गोरखपुर। गोरखपुर समेत पूर्वांचल के चिकित्सकों को शाही ग्लोबल हॉस्पिटल गोरखपुर में रविवार को लेजर विधि की सर्जरी की बारीकियां तथा नई तकनीक की जानकारी दी गई। कार्यशाला में बिहार प्रांत के भी सर्जन प्रतिभाग किए।
दिल्ली के फोर्टिस शालीमार से आए डाक्टर ए एस चिल्लाना और मैक्स अस्पताल दिल्ली से आए डाक्टर संतोष तिवारी ने नई तकनीकी नई विधि और मरीज को कम दर्द होंने वाले बीमारी का इलाज करके यह बताया कि अब बवासीर, भगन्दर, पायलों निडल साईन्स बेरीकोज वेन फिशर पिन्सटूल जैसी बीमारी जो कभी ठीक नहीं होती थी अब उनको जड़ से खत्म किया जा सकता है। कार्यशाला में डॉ शिव शंकर शाही ने भी लेजर विधि से सर्जरी करके नए चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर तमाम सीनियर और जूनियर चिकित्सा प्रतिभा की है। उन्होंने आधुनिक विधि से सर्जरी की खूब सराहना की। कार्यक्रम के आयोजक डॉ शाही ने बताया कि इस तरह के कार्यशाला का आयोजन बराबर चलता रहेगा। क्योंकि लेजर विधि की सर्जरी बहुत ही महत्वपूर्ण है। मरीज बगैर किसी परेशानी के आपरेशन के दूसरे दिन अपने घर चला जाता है। शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर शिव शंकर शाही ने बताया कि एसोसिएशन आफ सर्जन आफ इंडिया के तत्वाधान में इस तरह का कार्यशाला का आयोजन हर महीने किया जाएगा।