त्योहारों के लिए पुलिस ने कसी कमर, लक्ष्मी पूजा और छठ पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट।

त्योहारों के लिए पुलिस ने कसी कमर, लक्ष्मी पूजा और छठ पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट।

गोरखपुर। त्योहारों में खनन डालने वाले पर रहेगी पैनी नजर दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा और छठ पूजा में तेज आवाज में डीजे बजाने पर पहले पुलिस चेतावनी देगी, इसके बाद भी न माने तो सिस्टम जब्त कर लिया जाएगा। दुर्गा प्रतिमा स्थापना से लेकर विसर्जन तक के लिए एक पुलिसकर्मी को नोडल अफसर बनाया जाएगा।

इसके अलावा डीजे संचालकों और मूर्ति स्थापना समिति के साथ पुलिस के जिम्मेदार बैठक करेंगे और उन्हें हाईकोर्ट के नियम-कानून को बताएंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर केस दर्ज कर पुलिस उन्हें जेल भेजेगी।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने इसको लेकर खाका तैयार कर लिया है। त्योहार में सुरक्षा के लिहाज से तैयारी शुरू कर दी गई है। इसमें खास ध्यान रखा गया है कि तेज आवाज में डीजे न बजने दिया जाए, ताकि लोगों को दिक्कतें न हो। एसएसपी ने बताया कि समितियों के अलावा डीजे संचालकों के साथ भी बैठक कर उन्हें भी नियम-कायदा समझाया जाएगा। बताया जाएगा कि उल्लंघन पर डीजे सिस्टम को जब्त कर लिया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि थाने और हर मूर्तिकार के यहां पर दरोगा रैंक के एक-एक पुलिसकर्मी को नोडल बनाया जाएगा, जो यह जानकारी जुटाएंगे कि कितनी मूर्तियां स्थापित हो रहीं हैं। मूर्तिकार से पुलिस यह फीडबैक लेगी कि उसके यहां से कहां-कहां और कितनी मूर्तियां गई हैं। उस जानकारी को समितियों की ओर से दी गई मूर्तियों की सूचना से मिलान कराकर सूची तैयार कराई जाएगी।

Previous articleछात्रवृत्ति से संबंधित ख़बर गोरखपुर
Next articleकार्यशाला में लेजर विधि से सर्जरी का सिखाया गया गुर, शाही ग्लोबल अस्पताल में कार्यशाला का हुआ आयोजन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here