डीएम एसपी ने किया पोलिंग बूथ का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर जिले में 11 मई को नगर निकाय चुनाव के मतदान होने है, इसके मद्देनजर डीएम संदीप कुमार और एसपी सत्यजीत गुप्ता ने निकाय चुनाव में मतदान को बनाए गए बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बूथ पर सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था के साथ टूटी सड़क को दुरस्त कराने का भी निर्देश दिया।

शुक्रवार को जनपद के धनघटा क्षेत्र के अन्तर्गत हैसर प्राथमिक स्कूल, कंपोजिट स्कूल सोनाडी हैसर बाजार पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने के साथ साथ ताराचंद्र महाविद्यालय धनघटा में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। जिले में एक नगर पालिका परिषद समेत कुल 8 नगर पंचायत हैं, जहां सुचिता पूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सख्त दिख रहा है।

लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई संदीप कुमार ने कहा कि हैसर में पहली बार नगर पंचायत का चुनाव हो रहा है । शान्तिपूर्ण चुनाव कराने के साथ मतदाताओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी डॉ. रवीन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह, तहसीलदार धनघटा रत्नेश तिवारी, ओएसडी बलदाऊ जी शर्मा, प्रभारी निरीक्षक जयवर्धन सिंह समेत अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Previous articleसपा समर्थित उम्मीदवार जगत जायसवाल के पक्ष में लोगों से जय चौबे ने मांगा समर्थन
Next articleजमीन पर जंग, समझौता, धोखा, बदला…और बिछ गईं 6 लाशें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here