खलीलाबाद इन वादों को पूरा करने वालों के पक्ष में करेगा मतदान
चुनाव जीतने के बाद तमाम वादे भूल जाते हैं नेताजी
संतकबीरनगर….
दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशी कमर कसकर ताबड़तोड़ रैलियां व दावे लुभाने वाले वादे भी कर रहे हैं
दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होना है
प्रत्याशियों के वादे पर शहर के युवा क्या कहते हैं जरा इनके सुने
शहर की प्रमुख समस्या बारिश में जल निकासी है हाल ही में हुई बारिश ने शहर की पोल खोल कर रख दिया इस समस्या से निजात पाने के लिए हम वोट करेंगे
प्रदीप यादव संतकबीरनगर.
स्वच्छ खलीलाबाद की परिकल्पना हम सब शहरवासी करते हैं। बहुत से क्षेत्रों में अभी डस्टबिन की व्यवस्था नहीं है। गली-मोहल्लों में गंदगी फैली रहती है। ऐसे में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।
बृजेश कुमार घोरखल संतकबीरनगर
चुनाव के समय सभी आएंगे तो ये ये काम करेंगे। चुनावी बयानबाजी का दौर चलता है। जीतने के बाद जनता से किए गए वादों को वे भूल जाते हैं।
विजय शर्मा बनिया बारी संतकबीरनगर
चुनावी घोषणाएं तो बहुत होती हैं पर चुनाव खत्म होने के बाद जनता से किए गए वादों को नेताजी भूल जाते हैं। वादों को जमीन पर उतारकर जनता का विश्वास जीता जा सकता है
अमन अहमद पठान टोला संतकबीरनगर
चुनावी मौसम में वादों की बयार चल रही है। उम्मीदवार जनता के बीच में चक्कर काट रहे हैं। जलभराव के समय पर जनता परेशान होती है तब यही चक्कर काट लिया जाए तो बात बनेगी
अमृतलाल लाल कसौधन नेदुला
संतकबीरनगर
खलीलाबाद शहर में तमाम सड़कें गड्ढा आज भी बना हुआ है लगता ही नहीं है कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क कह पाना मुश्किल है।
हिमांशु पांडे
बंजरिया संतकबीरनगर