गोरखपुर/गोरखपुर
नगरनिकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान गोरखपुर में शुरू हो गया। सीएम योगी ने पुराना गोरखनाथ प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने कहा कि अपने शह को पूरी तरह से स्मार्ट बनाने के लिए वोट जरूर दें।
स्थानीय लोग लाइन में लगकर बारी-बारी से मतदान कर रहे है। दिन चढ़ने के साथ ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ रही है। साथ ही वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है। यह वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। सुबह 9 बजे तक नगर निगम क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर जहां 5.85% वोटिंग हुई वहीं, इस दौरान 11 नगर पंचायतों में 9.92% हुई वोटिंग हुई जबकि, सुबह 11 बजे तक नगर निगम क्षेत्र में 14% और 1 नगर पंचायतों में 24.02% हुई वोटिंग हुई।
मतदान के लिए बुधवार को ही पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर रवाना हो गई थीं। देर शाम तक पोलिंग पार्टियों ने अपने-अपने सेंटर्स पर पहुंचकर कागजी कार्यवाही के साथ वोटिंग का सिटिंग अरेंजमेंट भी कर लिया। इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन ने भी लोगों को जागरूक किया है।















