CDO ने 7 SDM का वेतन रोका !!

CDO ने 7 SDM का वेतन रोका !!

 

प्रयागराज ज़िले में तैनात मुख्य विकास अधिकारी IAS गौरव कुमार ( DM इंचार्ज ) ने 7 SDM सहित 78 अफ़सरो के अगस्त महीने का वेतन रोकते हुए 3 दिनों में जवाब मांगा है जिसकी वजह IGRS पोर्टल पर ज़िले का ख़राब प्रदर्शन माना जा रहा है 

 

IAS गौरव कुमार 2018 प्रभारी जिलाधिकारी प्रयागराज

Previous article30 और 31 को कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय बंद रहेंगे।
Next articleवाहन चालकों से वसूले शमन शुल्क।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here