भाजपाइयों ने चुनाव प्रचार में झोकी ताकत

भाजपाइयों ने चुनाव प्रचार में झोकी ताकत

घर घर पहुंचकर वोट के लिए मनुहार कर रहे कार्यकर्ता

संत कबीर नगर/धनघटा। नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा में भाजपा का झंडा फहराने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा प्रत्याशी रिंकू मणि को जिताने के लिए उनके पति नीलमणि समेत तमाम कार्यकर्ता व नेता घर घर पहुंच कर वोटरों से भाजपा को वोट देने का मनुहार कर रहे हैं।

हैसर बाजार धनघटा को पहली बार नगर पंचायत का दर्जा मिला और यहां की अध्यक्ष पद की सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हुई। भाजपा ने अपना दाव पार्टी के नेता और दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलमणि की पत्नी रिंकू मणि पर लगाया है‌‌। आखिरी समय पार्टी के प्रत्याशी घोषित हुई नीलमणि की पत्नी रिंकू मणि को पहला चेयरमैन बनाने के लिए उनके पति समेत भाजपा के दिग्गज नेता नरेंद्र पांडे, गणेश पांडे, अशोक उर्फ साधु यादव, कपिल देव कनौजिया, प्रदीप कुमार अग्रहरी, अनुभव शुक्ला अन्य कार्यकर्ता तो प्रचार में जी जान से जुटे हुए हैं। साथ ही साथ क्षेत्रीय विधायक गणेश चंद चौहान भाई पार्टी प्रत्याशी को विजई बनाने के लिए गली गली भ्रमण करते देखे जा रहे हैं। सोमवार को नगर में संपर्क के दौरान नीलमणि ने कहा कि नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा को प्रदेश के मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से आदर्श नगर पंचायत बनाने का सपना है। गरीबों को आवास, बिजली, शुद्ध पानी, अच्छी सड़क बनाने के साथ ही युवाओं को रोजगार देने की दिशा में हर संभव कदम उठाया जाएगा।

Previous articleभारत में कब हुई मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत
Next articleपूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव थे जननायकः‌अखिलेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here