विधायक ग्रामीण सदर तहसील प्रशासन के साथ बाढ़ राहत सामग्री की वितरित।

विधायक ग्रामीण सदर तहसील प्रशासन के साथ बाढ़ राहत सामग्री की वितरित।

 

गोरखपुर। राप्ती नदी के बाढ़ से प्रभावित गांवों में विधायक ग्रामीण विपिन सिंह 416 परिवारों को सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह के साथ राशन किट वितरित किए प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है की बाढ़ प्रभावित गांव का निरीक्षण जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी गांव-गांव पहुंचकर खाने की वस्तु पहुंचाएं जिससे कोई भी ग्रामीण भूखे ना सोने पाए आज रविवार को विधायक ग्रामीण विपिन सिंह सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह के साथ विभिन्न गांव में पहुंचकर बाढ़ से प्रभावित गांव चकरा दोयम–61कठवतिया उर्फ कठउर –78 सेमरादेवी प्रसाद –65 महेवा ऐतमाली –110

डोमिनगढ़ –06 बाघागाड़ा –50

चकरा दोयम(बगिया)–46

कुल 416 परिवारों को आटा दाल चावल नमक लाई तेल आलू प्याज मोमबत्ती माचिस पानी रखने का डिब्बा सहित अन्य रोजमर्रा की जरूरी सामानों का वितरण किया। विधायक ग्रामीण विपिन सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा रोकी नहीं जा सकती है बल्कि तत्परता दिखाकर हानि कम की जा सकती है हमारी सरकार ने प्रयास किया है कि सभी तक राहत सामग्री समय से पहुंचे। इसमें शासन प्रशासन के लोग लगे हुए हैं। हम लोग बाढ़ पीड़ित लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रख रहे हैं और कैंप स्थापित किया गया है। सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांवों में लेखपाल कैंप कर रहे हैं ग्रामीणों को कोई असुविधा न हो लेखपाल पूरा ख्याल रख रहे हैं लेखपाल द्वारा बराबर बाढ़ प्रभावित गांव का खबर लिया जा रहा है अगर किसी ग्राम वासी का स्वास्थ्य संबंधित किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो उसे तत्काल दवा उपलब्ध कराई जा रही है बाढ़ प्रभावित ग्राम वासी के साथ सदर तहसील प्रशासन सदैव उनके साथ खड़ी है आपकी दिक्कत सदर तहसील प्रशासन की दिक्कत किसी भी ग्रामवासी को घबराने की जरूरत नहीं।

Previous articleकुएं में मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त नहीं
Next articleसिपाही ने युवती से दोस्ती कर दुष्कर्म किया.. जाने पूरा मामला ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here