कावड़ यात्रा तैयारी को लेकर डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं को ना हो कोई समस्या प्रशासन ने कसी कमर।
रायबरेली। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए रायबरेली प्रशासन एक्शन मोड में आ चुका है। इसी संबंध में की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
इस दौरान डीएम हर्षिता माथुर ने बातचीत में कहा की सावन में कांवड़़ यात्रियों का जिले में आगमन होता है। उसेे ध्यान में रखते हुए मैं और पुलिस अधीक्षक तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। कांवड़ यात्रा के रूट शिवालय आदि का निरीक्षण किया जा रहा है। जनपद में निरंतर इन तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। साथी ही बताया की कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी शद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो। इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुका हैं।