पूर्व अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज करें

संतकबीर नगर जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व कार्यकर्ता यादव रविवार को जिले में चुनावी जनसभा संदेश देंगे। उनकी कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। पहली घटना एक मैरेज हॉल में होना था, लेकिन अब उसका स्थान जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद परिसर में होगा। शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम, पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी, सुनील सिंह, जयराम पांडेय, केडी यादव समेत बड़ी संख्या में नेता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। फॉर्मैट किए गए लोगों की समीक्षा की। सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौपी गई। घटना स्थल पर टेंट लगाने का काम भी शुरू हो गया। इस दौरान पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। सभी कार्यकर्ता, पार्टी के नेता जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में शामिल होने की रणनीति तैयार कर रहे हैं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, रामवृक्ष यादव, लोरिक यादव, रामदर्श यादव, सोनू यादव, राहुल यादव आदि मौजूद रहे।

Previous articleशहर को अब पहचानना हो गया है मुश्किल महाराज जी
Next articleसीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here