उमस भरी गर्मी ने बढ़ा दी मुश्किल कभी बारिश तो कभी धूप पारा उतरता चढ़ता रहा।

उमस भरी गर्मी ने बढ़ा दी मुश्किल कभी बारिश तो कभी धूप पारा उतरता चढ़ता रहा।


संतकबीरनगर। लगातार हो रही बारिश के बीच सोमवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। कभी तेज धूप तो कभी बदली रही। बीच-बीच में बारिश भी होती रही। वहीं धूप निकलने से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। दूसरी तरफ कीचड़ व जलभराव ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी। मौसम विभाग के मुताबिक एक सप्ताह तक बादल छाए रहेंगे। बीच-बीच में बारिश होती रहेगी।

सोमवार को अधिकतम 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप हुई। जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ा। दोपहर बाद फिर अचानक मौसम बदला और बादल छा गए। साथ ही बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। यह सिलसिला शाम तक बना रहा।

शहर के बरई टोला, मेंहदावल बाईपास के सर्विस लेन, जूनियर हाईस्कूल परिसर में जलभराव हो गया। इसके अलावा राजकीय महिला महाविद्यालय जाने वाले मार्ग, भेली मंडी, आजाद चौक, मड़या सहित विभिन्न स्थानों पर कीचड़ के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

क्या कहते हैं जिम्मेदार इनकी सुने

इस संबंध में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अध्यक्ष जगत जायसवाल ने कहा कि नालों की सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। जहां पर जलभराव है, वहां सफाईकर्मियों को लगाकर जलनिकासी कराई जा रही है। साथ ही जलभराव से निजात के लिए स्थाई कदम उठाए जा रहे हैं।

अभी एक सप्ताह तक बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश होती रहेगी। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
– अमरनाथ मिश्र, मौसम वैज्ञानिक, कुमारगंज अयोध्या

Previous articleगोरखपुर SSP ने 2 थानेदारों का किया ट्रांसफर:
Next articleहरी सब्जियों के दाम बेलगाम, प्याज ,टमाटर ,लहसुन ने बिगड़े रसोई का बजट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here