सांड के हमले से ग्रामीणों में दहशत

सांड के हमले से ग्रामीणों में दहशत

बच्चों ने कहा महाराज जी बचाई हमें

गोरखपुर/ सहजनवा गीडा थाना क्षेत्र के नेवास गांव का मामला एक आवारा सांड लोगों में दहशत का माहौल बनाया हुआ है बुधवार के दिन ज्ञान पासवान नेवास अपने नाती रोहित को प्राथमिक विद्यालय छोड़ने आए थे इसी दौरान सांड ने इन पर हमला बोल दिया। जिस से गिरकर के रोड पर ही घायल हो गए आनन-फानन में जिला अस्पताल गोरखपुर ले जाया गया डॉक्टर ने चोट पर मरहम कर घर वापस कर दिया।

वही आंगनबाड़ी कार्यकत्री कबूतरा देवी ने बताया कि इस सांड ने इन दिनों आतंक मचाया हुआ है जहां प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने आ रहे बच्चे पर डर सता रहा है इसके पूर्व में भी कई लोगों पर हमला बोल चुका है वही शिवेंद्र सिंह सोनू बताते हैं कि इसके पहले मैं स्कूल की तरफ जा रहा था उसी दौरान पीछे से आकर के मुझ पर भी हमला बोलने का प्रयास किया किसी तरह में अपनी जान बचा कर के भागा। इसी तरह दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं
आपको बता दें कि बरवार,बडगाहन, कुसमी,सरैया बच्चे व राहगीर इसी रास्ते आना जाना होता है। जहां प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल उच्च माध्यमिक विद्यालय खानीपुर, एसआर इंटरनेशनल अकैडमी आदि विद्यालय के बच्चे इस समय भय के माहौल में जी रहे हैं।

ग्रामीणों विजय यादव, पूर्व प्रधान शिव कुमार पासवान, निवर्तमान प्रधान हरीनाथ शर्मा, सूरज सिंह ,ज्ञान पासवान कमालुद्दीन ,अब्दुल ,सनी दुबे संतोष प्रताप, मानवेंद्र शाही , प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्य रश्मि खान आदि लोगों ने इस के आतंक से निजात पाने की मांग की है।

इस संबंध में प्रभारी पशु अधिकारी पिपरौली आर के यादव ने बताया कि नगर पंचायत को इस संबंध में जानकारी दे दिया गया है जल्द ही इस समस्या से निजात मिलेगी।

Previous articleगर्मी से परेशान हुआ बंदर, गला सूखा तो ऐसे बुझाई प्यास, देखें तस्वीरें
Next articleबोक्टा बरवार बंधे का अधीक्षण अभियंता ने किया निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here