बारिश को देखते हुए बांधों पर बराबर रखी जाए निगरानी मंडलायुक्त।

बारिश को देखते हुए बांधों पर बराबर रखी जाए निगरानी मंडलायुक्त।

गोरखपुर। मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में बरसात को देखते हुए बाढ़ को नियंत्रण में रखने के लिए मण्डलीय संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में प्रमुख रूप से एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता डीआईओएस अमरकांत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद।

Previous articleहाथरस के उप जिलाधिकारी ने डीएम को सौंपी प्राथमिक जांच रिपोर्ट रिपोर्ट में बाबा के निजी सुरक्षा कर्मियों को बताया गया जिम्मेदार… बाबा के काले कपड़ों में तैनात में सुरक्षा कर्मियों ने ही धक्का मुक्की की थी।
Next articleविकास कार्यों में ना कोई आए समस्य _ मंडलायुक्त।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here