नर्सिंग की छात्रा से ऑटो रिक्शा में सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार।
24 जून को दिल्ली से घर लौटते समय टेंगरा मोड़ पर मिले ऑटो सवार
मिर्जापुर। दिल्ली से अपने घर अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव लौट रही नर्सिंग की छात्रा के साथ ऑटो चालक ने रास्ते में अपने दोस्तों संग सामूहिक दुष्कर्म किया। साथ ही छात्रा के पास मौजूद रुपये और सामान छीन लिया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर पहले छेड़खानी और चोरी का मुकदमा दर्ज किया। छात्रा को न्यायालय में बयान के लिए भेजा गया। न्यायालय में छात्रा ने ऑटो चालक और उसके दो साथियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को छुतिहार पचेंगढ़ा के पास से तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर
घर ले जाने के बहाने रास्ते में नशे में धुत ऑटो चालक और उसके साथियों ने किया दुष्कर्म
लिया है। अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवती दिल्ली के एक प्रसिद्ध कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। वह 24 जून को अपने घर लौट रही थी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्टेशन पर उतरने के बाद वह वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ पहुंची। वहां से अपने घर जाने के लिए साधन का इंतजार कर रही थी। इस बीच ऑटो चालक बृजेश कुमार सिंह उर्फ सोनू, जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ गोलू और जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ डब्बल के साथ पार्टी कर टेंगरा मोड़ पहुंचा। छात्रा ने ऑटो चालक से अदलहाट चलने के लिए बात की। इस पर ऑटो चालक
छात्रा को बैठाकर अदलहाट ले जाने लगे। उसके दो साथी भी ऑटो में बैठे थे। अदलहाट पहुंचने पर ऑटो चालक ने रास्ता बदल दिया। छात्रा ने विरोध किया तो तीनों ने गाड़ी रोककर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके पास मौजूद रुपये और सामान छीन लिया।
अगले दिन 25 जून को छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर छेड़खानी और चोरी का मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद छात्रा को न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के लिए भेजा गया। न्यायालय में दिए गए बयान में छात्रा ने ऑटो चालक और उसके साथियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। न्यायालय में छात्रा द्वारा दिए गए बयान के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।