गोरखपुर से मुबंई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर से मुबंई जाने वाले यात्रियों को अब ट्रेनों में टिकट के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि, रेलवे गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच जनरल वीकली समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

NE रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया, ट्रेन नंबर 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर जनरल समर स्पेशल LTT से 28 अप्रैल से 19 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी जबकि, गोरखपुर से यह ट्रेन 29 अप्रैल से 20 मई तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में कोविड नियम के सभी पालन करने गोरखपुर से टाइमिंग

जबकि, गोरखपुर से इस ट्रेन की टाइमिंग 21.15 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 22.25 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.15 बजे, लखनऊ से 02.55 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.30 बजे, ऊरई से 07.20 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. से 10.05 बजे, बीना से 12.35 बजे, भोपाल से 15.10 बजे, इटारसी से 16.55 बजे, खण्डवा से 19.43 बजे, भुसावल से 21.50 बजे, तीसरे दिन नासिक रोड से 01.35 बजे, कल्यान से 06.33 बजे और थाणे से 06.53 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.25 बजे पहुंचेगी।

जरूरी होंगे। इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगेंगे।

LTT से टाइमिंग

इस ट्रेन की टाइमिंग 01123 LTT से 12.15 बजे प्रस्थान रथा से 12.38 बजे, कल्यान से 13.00 बजे, नासिक रोड से 15.35 बजे, भुसावल से 19.30 बजे, खण्डवा से 21.45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.55 बजे, भोपाल से 03.15 बजे, बीना से 05.15 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 07.20 बजे, ऊरई से 08.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.10 बजे, लखनऊ से 13.45 बजे, गोण्डा से 15.55 जे और बस्ती से 17.30 बजे छूटकर गोरखपुर 18.55 बजे पहुंचेगी।

Previous articleजिलाधिकारी ने स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ
Next articleगोरखपुर में दबंगों ने दुकानदार को पीटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here