झंगहा में देसी शराब की दुकान के विरोध में इकट्ठा हुए ग्रामीण।
झंगहा (गोरखपुर)। थाना क्षेत्र के राजी जगदीशपुर गांव में खिरिहवा स्थित निषाद चौराहे पर देशी शराब की नई दुकान खुलने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को तोड़फोड़ कर प्रदर्शन किया है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीण फरार हो गए। प्रदर्शन का समर्थन पास स्थित एक विद्यालय के प्रबंधक ने भी किया है।
आबकारी विभाग ने आशा देवी के नाम से लाइसेंस जारी किया था। इसके बाद खिरिहवा स्थित निषाद
चौराहे पर देशी शराब की दुकान खोली गई। ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान खुलने के बाद शराबियों के आतंक से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण नाराज होकर दुकान में घुसकर तोड़-फोड़ करने लगे। भीड़ देखकर दुकानदार भी अंदर ही छिप गया। पुलिस के आने के बाद वहां से ग्रामीण निकले। विक्रेता ने बताया कि छह सीसीटीवी कैमरा ग्रामीणों ने तोड़ दिया। दुकान में वह लोग अपना ताला भी लगा दिए हैं। वहीं ग्रामीणों ने शराब की दुकान हटाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि आगे भी वह प्रदर्शन करेंगे।