खनन माफिया के हौसले बुलंद गीडा क्षेत्र मे चल रहा अवैध मिट्टी खनन का कारोबार।

खनन माफिया के हौसले बुलंद गीडा क्षेत्र मे चल रहा अवैध मिट्टी खनन का कारोबार

 गीडा सेक्टर 11 व 26 से लाखों की मिट्टी चोरी का मामला प्रकाश में आया है 

गोरखपुर/सहजनवा।

अवैध खान माफियाओं द्वारा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिग्रहित क्षेत्र से अवैध मिट्टी खनन का कारोबार फल फूल रहा सूरज ढलते ही औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर 11 व 26 में पोकलैंड हुआ डंपर लगाकर अवैध तरीके से मिट्टी खनन कर बिक्री की जा रही है। पर जिम्मेदार अधिकारी इससे अंजान बने हुए हैं।

 बताते चले कि सहजनवा तहसील क्षेत्र के औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा सेक्टर 11व 26 में इन दोनों अबैध मिट्टी खनन माफिया रात होते ही सक्रिय हो जाते हैं। खनन माफिया पोकलैंड हुआ डंपर लगाकर किसी भी प्लांट से मिट्टी खोदकर बिक्री की जा रही है। जब तक गिडा अवंटियों को इसकी भनक लगते हैं। तब तक उसकी आवंटित प्लांट से लाखों की मिट्टी चोरी हो चुकी होती है। पर इसके जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर अंजान बने हुए हैं। सूत्रों के माने तो कुछ विभाग के अधिकारी व कर्मचारी का भी खाना माफिया के साथ गठजोड़ है। यही कारण है। कि इन दिनों अवैध मिट्टी खनन माफिया धड़ल्ले से गीडा अधिग्रहित क्षेत्र के सेक्टर 11व 26 से मिट्टी खनन कर धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं।

इस संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी आईएएस अनुज मलिक ने का कहना है। कि मामला संज्ञान में आया है। जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

Previous articleअधिसूचना समाप्त होते ही थाना दिवस किया गया आयोजित, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सुनी फरियाद।
Next articleकूड़े व गंदगी का लग रहा अम्बार सफाइकर्मी हुए नदारत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here