सुपर किड्ज में शुरू हुआ समर कैंप।

सुपर किड्ज में शुरू हुआ समर कैंप

 

बस्ती। सुपरकिड्ज एकेडमी शिवनगर तुरकहिया में बुधवार को सुपरकिड्स समर कैंप 3 का शुभारंभ एकेडमी और स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के संरक्षक महेश शुक्ला ने फीता काटकर किया । इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन के साथ मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं पूजन किया ।
महेश शुक्ला ने कहा कि आधुनिक परिवेश में एकाकी परिवारवाद तथा इलेक्ट्रानिक उपकरणों में उलझे बच्चों के लिए ग्रीष्मावकाश में समर कैंप महत्वपूर्ण हो जाता है, जहां बच्चे विभिन्न कलाओं, विधाओं को सीखते हुए छुट्टियों का सदुपयोग कर पाते हैं।
श्वेता सिंह ने समर कैंप के बारे में बताया कि सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशिक्षक रश्मि सिंह के माध्यम से प्रतिदिन योगासन, प्राणायाम, शिवानी वरुण एवं डांस कोरियोग्राफर अश्वनी राज ने जुम्ब्बा,नृत्य कला, विनीत ने सेल्फ डिफेंस, मार्शल आर्ट, रिंकू,जीनत एवं जागृति सिंह ने आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट एवं स्पोर्ट्स रूपाली, समर कैंप कोऑर्डिनेटर सुभी श्रीवस्तव एवं एसोसिएट कोऑर्डिनेटर अनिता सिंह , रुचि ने कहा कि समर कैंप में विभिन्न शारीरिक, मानसिक एवं मनोरंजक गतिविधियां कराई जाएंगी। समरकैंप का ग्रैंड फिनाले 16 जून 2024 को होगा, जिसमें सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस मौके प र वरिष्ठ फिजियोथेरपिस्ट वशिष्ठ गोयल, इमरान, संतोष सिंह,सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे।

Previous articleप्रेक्षक नथमल डिडेल ने 322 विधानसभा क्षेत्र के बूथों का किया निरीक्षण
Next articleआदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराए जवान_ नोडल अधिकारी संत कबीर नगर लोकसभा के खजनी विधानसभा में लगे जवानों को किया गया ब्रीफ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here