राजन इण्टर नेशनल एकेडमी के मेधावी पुरस्कृत
बस्ती। बुधवार को राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में पिछले सत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर निदेशिका शिखा चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय, प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी ने हौसला बढाया।
पुरस्कार वितरण के बाद निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही उनके सृजनात्मक पक्ष पर जोर दिया जाता है। उन्हें शिक्षा के साथ ही खेल कूद, संगीत, कला के विविध आयामों से परिचित कराया जाता है जिससे वे देश के श्रेष्ठ नागरिक बनें। प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी ने बताया कि सर्वाधिक अंक लाने वाले, सर्वाधिक उपस्थिति व अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमोें में भागीदारी करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढाया गया है। कार्यकम का संचालन बी.एड. प्राचार्य जीत यदुवंश ने किया।
कार्यक्रम के दौरान रेखा श्रीवास्तव, प्रमिला शुक्ला, प्रभा त्रिपाठी, निशु उपाध्याय, पुनीता पाण्डेय, शिक्षा बरनवाल, शालिनी श्रीवास्तव, रूपा, माया शुक्ला, ज्योती, अरुण, शहनाज, साक्षी मिश्रा, साक्षी कसौधन, प्रतीक्षा पटेल, शुभम पटेल, रिया दूबे, अर्चना पटेल, श्वेता त्रिपाठी,नीलम श्रीवास्तव, शारिक खान, गोपाल, किरन सिबस्टन, अर्चना द्विवेदी, सुमन दूबे, आकृति पाण्डेय, पूनम, शालिनी, आक्षी, संगीता, जेरीन, मनीषा गुप्ता, अभिरामी, सुष्मिता मन्ना, अभिषेक पटेल, नलिन, पूजा तमांग, वैभव पाण्डेय, अमित मिश्रा, सौरभ पाण्डेय, जीत यदुवंश, मनीष मिश्रा, प्रमोद तिवारी ‘पिंटू’, तरुण पांडेय, अखिलेश कुमार, आकांक्षा श्रीवास्तव, रामस्वरूप यादव, मोहम्मद अजीम, शिवांश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।