आग ने मचाई भीषण तबाही
संत कबीर नगर।
धनघटा थाना क्षेत्र के परसहर पूर्वी गांव के टोला मरवट के सिवान से आज सुबह लगभग 9:30 बजे अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में लगी अपना रौद्र रूप लेकर मरवट सिवान से उत्तर बंतवार ग्राम सभा के टोला शाहपट्टी तक पहुंच गई। शुरू शुरू में ग्रामीण कुछ समझ नहीं पा रहे थे और आग धीरे-धीरे मरवट सिवान से बढ़ते हुए बंटवार ग्राम सभा के सिवान के उत्तर तरफ से होकर शाहपट्टी तक पहुंच गई शाह पट्टी गांव को पश्चिम की तरफ से आग की लपटों ने घेर लिया और उस सिवान में करीब 65 से 70 बीघा गेहूं की फसल और गेहूं के डंठल जलकर राख हो गए। सहपाठी टोला के रिटायर अध्यापक सुरेंद्र सिंह का पशु टीन सेड पूरी तरह जलकर राख हो गयाआनन फानन में ग्रामीण और गांव के लोग पशुओं के गले में बंधी रस्सी काटकर पशु टीन सेड से बाहर भगाएं लेकिन पशु सेड में रखा हुआ पंपिंग सेट 32 कुंतल गेहूं जो पुराना पिछले साल का था लगभग आठ ट्राली भूसा और खेती किसानी में उपयोग आने वाले तमाम कृषि यंत्र डिलीवरी पाइप चारा बालने वाली मशीन पंखा इत्यादि समान जलकर राख हो गया ग्रामीणों के सहयोग से वह फायर ब्रिगेड गाड़ी के कर्मचारियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया मौके पर एसडीएम धनघटा तहसीलदार धनघटा थाना अध्यक्ष धनघटा मौजूद रहे साथ में लोहरैया चौकी के समस्त सिपाही भी आग बुझाने में जीतोड़ मेहनत कर रहे थे थाना इंचार्ज अनिल कुमार व एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने लोहरैया चौराहे से लगभग 25 लीटर डीजल मंगवाकर पंपिंग सेट स्टार्ट करवाया तब जाकर पूरे गांव को बचाया गया।
गांव में लगी आग को बुझाने में खांजो ग्राम सभा के मैली टोला निवासी ईशा नट पुत्र दिलशेर नट को एसडीएम धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव ने₹1000 का पुरस्कार भी दिया उसी क्रम में तमाम आग बुझाने वाले ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन तहसील प्रशासन द्वारा उत्साह वर्धन किया गया जिसमें मुख्य रूप से माहेश्वरी सिंह पिंटू सिंह दुर्गा राय धीरेंद्र प्रताप राय संजय पाठक पिंटू सिंह बृजेश सिंह मन्नू सिंह संतोष पाल रवि मिश्रा धर्मपाल राजन राय अभिषेक राय रजनीश राय नितेश राय हरिश्चंद्र यादव लाल बहादुर यादव बृजेश मौर्य सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।