–सम्भागीय खाद्य नियंत्रक ने धान क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण।
-धान खरीद के संबंध में केंद्र प्रभारियों को दिए जरूरी निर्देश।
उत्तर प्रदेश। गोरखपुर सम्भागीय खाद्य नियंन्त्रक आरएफसी अनुज मलिक ने मंगलवार को गोरखपुर जिले के खाद्य विभाग के धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया।मौके पर मौजूद किसानो से बातचीत के बाद केंद्र प्रभारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।
खाद्य नियंत्रक अनुज मलिक ने सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी के साथ कौड़ीराम,कौड़ीराम द्वितीय और पीसीयू क्रय एजेन्सी के जरिए संचालित साधन सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। मौके पर क्रय केन्द्र कौड़ीराम द्वितीय पर किसान राम केवल के धान की तौल हो रही थी। क्रय केन्द्र प्रभारी मौके पर उपस्थित रहे। खाद्य नियंत्रक ने क्रय केन्द्र प्रभारियों को मानक के अनुरूप किसानो से धान की तौल कराने के निर्देश दिए।साथ ही निर्धारित बोरों मे धान भरवाने के साथ ही खरीदे गए धान को संबद्ध मिलों को भेजने का भी निर्देश दिया।निरीक्षक ने कौड़ीराम क्षेत्र के लक्ष्मी राइस मिल और एसवी ट्रेडर्स का भी निरीक्षण किया। मौके पर मिल मालिक राम अवतार मौजूद मिले। मिल परिसर में गंदगी से नाराज खाद्य नियंत्रक ने परिसर के साफ सफाई का निर्देश दिया।और संबंधित मिल मालिकों को संबद्ध क्रय केंद्रो से खरीदे गए धान का सीएमआर संबंधित डिपो में भेजने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्र पर साफ-सफाई रखें और केन्द्र पर आने वाले किसानो के बैठने,पीने के लिए पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था रखें। उन्होंने कहा कि केंद्र पर आने वाले किसानो को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।सरकार के जरिए निर्धारित समर्थन मूल्य के हिसाब से धान की खरीद सुनिश्चित करें।