प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी ग्रीन हाउस का रहा दबदबा
– सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में चल रहा खेलकूद प्रतियोगिता
संतकबीरनगर। सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल’ में चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी ग्रीन हाउस का दबदबा रहा। विजेता टीम को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे दिन रिले रेस, लंगी कूद, शॉटपुट, बालीबॉल, खो-खो, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन व अन्य खेल आयोजित हुए। ग्रीन हाउस ने अपनी बढ़त कायम रखते हुए कुल 210 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा रेड हाउस ने येलो हाउस को पीछे छोड़ते हुए 200 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं येलो हाउस ने 165 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान व ब्लू हाउस 90 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान पर रहा। प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहाकि खेल से बच्चों का चातुर्दिक विकास होता है। हारजीत खेल का पहलु है। हारने वाले को निराश नहीं होना चाहिए। उसे और मेहनत कर जीत की तरफ अपना ध्यान लगाना चाहिए। अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए और उसी के अनुरूप कार्य करना चाहिए। इससे सफलता मिलती है। इस दौरान उन्होंने विजेता टीम को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी, शरद त्रिपाठी, घनश्याम त्रिपाठी, अशोक चौबे, नितेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय, अष्ठभुजा त्रिपाठी, विन्देश्वरी प्रसाद, अविनाश श्रीवास्तव, बबिता त्रिपाठी, अर्चना सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।