नयी रोशनी वेलफेयर फाउंडेशन और सी स्काई फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों में कपड़े बांटे –
गोरखपुर। पिपरौली
17 दिसंबर दिन रविवार को टीम नयी रोशनी वेलफेयर फाउंडेशन के सह संस्थापक राजेश उर्फ धीरू पांडे और सी स्काई फाउंडेशन के संस्थापक सच्चिदानंद मौर्य के द्वारा गोरखपुर स्थित बरवार चौराहा गिडा सेक्टर 5 के बरवार में जरूरतमंद लोगों को वस्त्र दिए।
समाजसेवी बंटू शाही नेवास ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को ठंड से बचाने और ऐसे जरुरत मंद लोगो के पास ठंड के कपड़े नही है उनके मध्य जाकर टीम नयी रोशनी कपड़ो का वितरण कर रही है । जो कि काबिले तारीफ है। साथ ही समिति के इस तरह के कार्य के प्रति लोगों ने आभार व्यक्त किया।
संस्था के पदाधिकारी ने कहा कि नयी रोशनी वेलफेयर फाउंडेशन की इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य है कि जरूरतमंदों की मदद की जाए। नयी रोशनी वेलफेयर फाउंडेशन स्कूल कॉलेजों में जाकर बच्चो को जागरूक कर रही और साथ ही साथ जरूरत मंद और अनाथ बेसहारा लोगों की मदद भी कर रही।