नगर आयुक्त ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण
गोरखपुर।महानगर में ठंड के दृष्टिगत नगर आयुक्त द्वारा छात्र संघ चौराहा स्थित ट्रेन बसेरा रेलवे स्टेशन रेल बसेरा एवं झूलेलाल मंदिर स्थित रैन बसेरा का रात्रि कालीन निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता उपस्थित रहे नगर आयुक्त द्वारा रेन बसेरों में साफ सफाई एवं बाथरूम व स्नान घर का भी निरीक्षण किया गया पाई गई कमियों को तत्काल सही करने हेतु समस्त संबंधित को निर्देश दिया गया रेन बसीरों में यात्री ठहरे हुए थे जो अलग-अलग शहरों के थे छात्र संघ चौराहा ट्रेन बसेरे में 10 लोग रेलवे स्टेशन रैन बसेरे में 15 लोग एवं झूलेलाल मंदिर स्थित महिला रैन बसेरे में 19 महिलाएं एवं चार बच्चे लोग ठहरे थे वहीं पुरुष रेन बसेरे में 37 लोग ठहरे थे नगर आयुक्त द्वारा समस्त यात्रियों से वार्ता की गई रेल बसेरे में रजाई गद्दे एवं कंबल की समुचित व्यवस्था पाई गई तथा समस्त रहना बसेरे पर अलाव की सुविधा भी उपलब्ध पाई गई इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त महोदय द्वारा यातायात तिराहे पर सो रहे यात्रियों को तथा गोरखनाथ ब्रिज पर मिले यात्रियों को रैन बसेरा पर भिजवाया गया।