बिजली का पोल बदलने की मॉग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

बिजली का पोल बदलने की मॉग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

-आंधी में बिजली का पोल टूटकर छत पर गिर गया था।

गोरखपुर। पिपरौली – गीडा क्षेत्र के नेवास गांव में बीते डेढ़ महीने पहले आई तेज आंधी से बिजली का पोल टूटकर रिहायशी छत पर गिर गया।पोल को बदलने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।लोगों ने टूटे हुए पोल को शीघ्र बदलने की मॉग बिजली निगम से की है।

बंटू शाही के नेतृत्व में बुधवार को नेवास गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बीते करीब डेढ़ माह पहले आई तेज आंधी के चलते बिजली का पोल टूटकर रिहायशी छत पर गिर गया है।गनीमत यह रही कि कोई व्यक्ति बिजली की चपेट में नहीं आया।पोल बदलने के लिए प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के जिम्मेदारों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद अबतक टूटा हुआ बिजली का पोल नहीं बदला गया।लोगों का कहना है कि छत पर गिरे बिजली के पोल के चलते कभी भी जनहानि हो सकती है।जिसकी जिम्मेदारी बिजली निगम की होगी।लोगों ने बताया कि टूटे बिजली पोल के बगल से होकर गॉव का आम रास्ता भी जाता है।इस रास्ते से सैकड़ो ग्रामीण रोजाना आते जाते हैं।जिससे खतरा बना हुआ है।लोगों का कहना है कि यदि निगम के जिम्मेदारों ने टूटे हुए पोल को शीघ्र नहीं बदला को ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।इस दौरान कमालुद्दीन,मोइनुद्दीन, इरशाद अहमद,इकरार, जियाउद्दीन ,रासिद इमामुद्दीन, रौफ, गुड्डू, फकरुद्दीन सेराज आदि लोग मौजूद रहे।

 

इस बाबत नौसढ़ जेई बिजली निगम का कहना है कि इस संबंध में जानकारी हुई है दो दिन के अंदर पोल बदलवाकर दुरुस्त कर दिया जाएगा।

Previous articleदीपावली से पहले रोटरी क्लब ने मनाया दीपोत्सव
Next articleगोलघर, असुरन, पांडे हाता, उर्दू बाजार साहबगंज में ट्रैफिक व्यवस्था राम भरोसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here