विकास कार्यों में लापरवाही पर सचिवों के साथ की गयी समीक्षा बैठक।।

विकास कार्यों में लापरवाही पर सचिवों के साथ की गयी समीक्षा बैठक।।

 

गोरखपुर: चरगांवा, गगहा, जंगल कौड़िया, कौड़ीराम, खजनी, पिपराइच, सहजनवां विकास खण्डों के 5000 से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायत के सचिवों की स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 02 के अंतर्गत ग्राम पंचायत को ग्राम स्वच्छता कार्य योजना के अनुरूप आवंटित धनराशि के सापेक्ष जनपद की खराब प्रगति की वजह से विकास भवन में आशुतोष कुमार सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा समीक्षा की गयी। समीक्षा में सबसे खराब भीटी रावत, ब्लॉक सहजनवां जंगल कौड़िया में जंगल कौड़िया, चरगांवा में जंगल छत्रधारी, हरिहरपुर खजनी रहा जिसमे मात्र 15 दिवस के भीतर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

 

समीक्षा में पंचायत सचिवों को अधिकतम 15 दिवस का समय देते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं कार्य पूर्ण करा कर उसका जिओ टैग करने तथा ओ डी एफ गांव को मॉडल घोषित किए जाने की हेतु निर्देश दिए गए साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किए जाने तथा उसे एकीकृत कूड़ा प्रबंधन केंद्र पर इकट्ठा कर सेगरीगेट किए जाने हेतु भी बल दिया गया, तथा कूड़ा कलेक्शन के नाम पर यूजर चार्ज भी ग्रामीणों से लिया जान हेतु निर्देशित किया गया, गीला कूड़ा एवं सूखा कूड़ा को अलग अलग डस्टबिन से रखे जाने हेतु सलाह दी गयी। समीक्षा बैठक में बच्चा सिंह जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, ऋषिकेश सिंह, विषय विशेषज्ञ ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा उक्त विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा समस्त पंचायत सचिव उपस्थित थे।

Previous articleगोरखपुर! थाना गिडा, ट्रक की ठोकर से पति-पत्नी की हुई मौत बाल बाल बची मासूम बच्ची 
Next articleप्रदेश सरकार ने बिजली कंपनियों को सरचार्ज में छूट देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू करने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here