संत कबीर नगर कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

संत कबीर नगर कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

संतकबीरनगर जिले में दो दिन पूर्व लापता कुशहरा गांव के युवक की लाश बुधवार को दरही मार्ग पर पुलिया के नीचे ह्यूम पाइप में मिली है। पुलिस ने जेसीबी से खोदाई करा कर शव को बाहर निकलवाया था।

पीड़ित परिजनों ने गांव के एक युवक पर हत्या की आशंका जताई थी। इसी बात को लेकर गुरुवार को ग्रामीण सड़कों पर उतर गए और कार्रवाई की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गए।

ग्रामीण आरोपी के घर बुलडोजर चलाने, पीड़ित परिवार को 50 लाख की मदद और नौकरी दिलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। एडीएम के समझाने पर ग्रामीण नहीं माने हैं। मौके पर एडीएम, दो सीओ, कोतवाल समेत काफी संख्या में पुलिस पहुंच गई, अभी भी भीड़ जमी है।

ये है पूरा मामला

कुशहरा गांव निवासी 35 वर्षीय राम प्रकाश पुत्र मिठाई लाल के चचेरे भाई का नंदौर के एक प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। सोमवार की शाम को राम प्रकाश गांव के एक युवक के साथ बाइक से चचेरे भाई को देखने नंदौर गए थे। गांव का युवक देर शाम घर लौट आया, लेकिन राम प्रकाश घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि दरही पुलिया के पास राम प्रकाश ससुराल जाने की बात कहकर बाइक से उतर गए थे। परिजनों ने ससुराल में पता किया तो वहां नहीं पहुंचे थे। काफी खोजबीन के बाद जब पता नहीं चला तो मंगलवार देर शाम परिजनों ने बेलहर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

बुधवार को परिजन और गांव के कुछ लोग एसपी से मिले और शिकायती पत्र देकर लापता राम प्रकाश की हत्या कर शव छिपाने की आशंका जाहिर की। शाम चार बजे पुलिस को पता चला कि दुर्गजोत-रुधौली मार्ग से आगे दरही मार्ग पर पुलिया के नीचे युवक का शव दिखा है। इसके बाद पुलिस ने शव को निकलवाया

Previous articleदेवरिया आएंगे पूर्व सीएम अखिलेश यादव, श्रद्धाजंली सभा में होंगे शामिल
Next articleभूमि विवाद के मामलों में सतर्क रहें अधिकारी : महराज जी का साफ निर्देश 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here