लोकेशन ट्रेस कर पकड़ी गईं लापता दो सगी बहनों समेत तीन तीन किशोरियां
उत्तर प्रदेश। संतकबीरनगर। धनघटा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो सगी बहनें और चचेरी बहन शनिवार रात में घर से लापता हो गईं। पीड़ित परिजनों को जब बेटियों के लापता होने की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दिए । तीन किशोरियों के एक साथ लापता होने की खबर से पुलिस सकते में आ गई।
एसपी ने एक किशोरी की मोबाइल से लोकेशन ट्रेस कराया तो तीनों किशोरियां धनघटा क्षेत्र में ही मिली। पूछताछ में पता चला कि डीजे चलाने वाले तीन किशोर दोस्त पहले से किशोरियों के संपर्क में थे और उन्हें मुंबई भगाकर ले जाने की फिराक में थे। एक किशोरी ने एक आरोपी किशोर पर रात में दुष्कर्म करने का आरोप मढ़ा।
धनघटा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय व 12 वर्षीय दो सगी बहनें और 11 वर्षीय चचेरी बहन शनिवार रात में जब परिजन घर नहीं थे तो मौका पाकर निकल गईं। परिजन रात 11 बजे धनघटा थाने पर बेटियों के लापता होने की सूचना दिए तो पुलिस सकते में आ गई। एसओ राकेश मिश्रा ने तत्काल इसकी सूचना एसपी
डीजे चलाने वाले तीन किशोर तीनों को भगाकर मुंबई ले जाने की फिराक में थे
सत्यजीत गुप्ता को दी
एसपी ने तत्काल अलग-अलग किशोरियां से हुआ। चार टीमें लगाई और एक किशोरी का मोबाइल नंबर परिजनों से लेकर सर्विलांस पर लगवाया। किशोरी का मोबाइल कभी बंद होता था तो कभी खुल जाता था। किशोरी का लोकेशन एक बार प्रजापतिपुर के पास और दूसरी बार नाथनगर के आस-पास मिला। एसपी ने पुलिस की एक टीम रेलवे स्टेशन और दूसरी टीम रोडवेज के अस्थाई बस स्टॉप सेंटर मेंहदावल बाईपास लगा दिया।
अचानक किशोरी का लोकेशन धनघटा क्षेत्र के कैंसर के आसपास मिला तो पुलिस वहां पहुंची और तीनों किशोरियां मिल गई। एसओ राकेश मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि दो किशोर क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं और एक किशोर क्षेत्र के दूसरे गांव का रहने वाला है।
जिसकी वजह से आते-जाते उस किशोर का 15 वर्षीय किशोरी से संपर्क हो गया था और दोनों आपस में मोबाइल से बातचीत करते थे। बाद में उसके दो दोस्त किशोरों का संपर्क दो अन्य
सभी आपस में बातचीत करने लगे और संबंध प्रगाढ़ हो गया। तीनों आरोपी किशोर दोस्त तीनों किशोरियों को मुंबई भगा कर ले जाने के लिए अपनी डीजे की दुकान पर रात में बुलाएं। रात में अलग-अलग कमरे में तीनों किशोरियों और तीनों किशोर रखे थे। एक 12 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को बयान दिया कि उसके साथ एक आरोपी किशोर ने दो बार रात में दुष्कर्म भी किया था। बाद में दो आरोपी किशोर को पुलिस अभिरक्षा में ली और पूछताछ शुरू की।
जबकि तीसरे आरोपी किशोर की तलाश की जा रही है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पहले तीनों किशोरियों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
अब बयान और विवेचना से किशोरियों को बहला फुसला कर भगाने, पॉक्सो एक्ट और एक आरोपी पर दुष्कर्म की धारा बढ़ाई जाएगी। पकड़े गए आरोपी दोनों किशोर को बाल कारावार बस्ती
तीनों किशोर दोस्त मिलकर क्षेत्र में डीजे की दुकान चलाते हैं। उसमें से एक किशोर का तीनों किशोरियों के गांव में ननिहाल है। भेजा जाएगा।