पुण्यतिथि पर याद किए गए पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी

पुण्यतिथि पर याद किए गए पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी

– भिटहां गांव में श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

संतकबीरनगर। शिक्षाविद् पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की पांचवी पुण्यतिथि मंगलवार को भिटहां गांव में मनाई गई। विभिन्न राजनैतिक पार्टियों और शुभचिंतकों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान जरूरतमंदों में वस्त्र, फल, मिष्ठान और नकदी का वितरण हुआ।भिटहॉ गांव में स्वर्गीय पंडित सूर्य नरायन चतुर्वेदी के पूण्यति​थि के अवसर पर जरूतमंदों में वस्त्र वितरण करते डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी

पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहाकि पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी ने जिले में ही नहीं, आसपास के जनपदों में भी शिक्षण संस्थानों की आधारशिला रखकर युवाओं को शिक्षित करने की दिशा में बड़ी भूमिका निभाई। जिले में जब शिक्षण संस्थानाें की कमी थी उस दौरान उन्होंने सस्थानों की स्थापना का संकल्प लिया। उन्होंने कहाकि आज वह हमारे बीच नहीं है, पर उनके जरिए किए गए कार्यो को आज याद किया जा रहा है।
पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहाकि जब जिले में बच्चों को अन्य जनपदो में पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था तो समय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी ने बच्चों की इस दशा को देखकर जिले में ही शिक्षण कार्य कराने का वीणा उठाया। उन्होंने कई शैक्षिक संस्थानों की स्थापना कर बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण कराया। आज हम सभी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी कहा कि उनकी प्रेरणा और संस्कारों की बदौलत उन्होंने शिक्षा की बेहतरी और सेवा का बीड़ा उठाया है। सपा नेता जयराम पांडेय ने कहा कि पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी सदैव लोगों की यादों में जिंदा रहेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको याद किया। भजन गायक गोरखनाथ मिश्र की मंडली ने भक्ति गीतों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, जनार्दन चतुर्वेदी, सविता चतुर्वेदी, सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम, गौहर अली खां, आलोक यादव सोनू, नित्यानंद यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

Previous articleसाक्ष्य के अभाव में हत्या का आरोपी दोषमुक्त
Next articleगोरखपुर:जनता दर्शन में सीएम ने सुनी पीड़ितों की फरियाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here