SURYA कॉलेज आफ फार्मेसी में डी.फार्मा में प्रवेश के लिए तेजी से चल रही काउंसलिंग की प्रक्रिया………
सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी के कालेज कोड 4549 पर लॉक कर छात्र सुनिश्चित कर रहे है अपना प्रवेश..
डायरेक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी सूर्य इंटरनेशनल प्रबंधक सूर्या हॉस्पिटल
सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी से डी.फार्मा करने के लिए इच्छुक छात्र 25 सितंबर से करा रहे हैं काउंसलिंग..
उत्तर प्रदेश। संतकबीरनगर:-जिले के सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी में 60 सीटों के लिए डी.फार्मा में काउंसलिंग की प्रक्रिया तेजी से चल रही हैं इच्छुक छात्र कालेज के दिए हुए कोड 4549 को लॉक कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा रहे हैं। एकेडमी प्रबंध तंत्र ने डी.फार्मा करने के इच्छुक छात्रों से जल्द से जल्द 60 सीटो के सापेक्ष बची हुई सीमित सीट पर काउंसलिंग के माध्यम से अपना नामांकन सुनिश्चित कराने की अपील की हैं।
आपको बता दे कि निरंतर समुचे पूर्वांचल में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बीते दिन जनपदवासियों को सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी की स्थापना कराकर सौगात दी थी। जोकि अब सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी में 60 सीटों के लिए डी फार्मा में काउंसलिंग की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू है और लगातार छात्र विद्यालय के दिए हुए कोड 4549 को लॉक कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा रहे। विधिवत स्तर पर चल रही काउंसलिंग प्रक्रिया में डी.फार्मा करने की सोच रखने वाले छात्रों से एकेडमी प्रबंध ने जल्द से जल्द अपना नामांकन सुनिश्चित कराने की अपील की हैं। एमडी. डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि जिले के छात्रो अब फार्मेसी कोर्स के लिए जनपद से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं हैं इच्छुक छात्र कालेज कोड 4549 पर बची हुई सीमित सीटो को लॉक करके अपना प्रवेश सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी में डी.फार्मा में 60 सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया तेजी से जारी है छात्र विद्यालय कोड के माध्यम से काउंसलिंग कराये। उन्होंने कहा कि छात्रों को गुणवत्ता परख शिक्षा मिले जिसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं।