सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित हुआ सम्मान समारोह 

स्वतंत्रता दिवस के प्रतिभागी हुए सम्मानित

 

– सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

संतकबीरनगर। सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमे स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहाकि छात्र-छात्राओं को समय-समय पर सभी प्रकार की एक्टिविटी कराई जाती है। जिससे छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़े। इसी क्रम में 15 अगस्त के दिन छात्र-छात्राओं ने विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति करते हुए उसे सफल बनाया था। जिसको लेकर आज छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। इससे छात्रों का हौसला बढ़ता है और आगे चलकर वह प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करते है। प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहाकि 15 अगस्त के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार देने का मकसद सिर्फ इतना है कि वह आगे होने वाले कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सके। इससे उनका हौसला बढ़ता है। पुरस्कार पाने के बाद छात्र- छात्राए काफी खुश नजर आए। इस दौरान वरिष्ट शिक्षक शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, बबिता त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।

Previous articleसूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी की 60 सीटों के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग 25 सितंबर से
Next articleजिंदगी बर्बाद कर देती है शराब डा वी के वर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here