फूड विभाग की टीम ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर लिए 15 नमूने
प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा
उत्तर प्रदेश/गोरखपुर । आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त कुमार गुंजन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई की गई। टीम ने मोगलहा के विशाल मेगा मार्ट से बेसन चावल मसाला रेड चिली पाउडर हनी घी सरसों का तेल अरहर का नमूना लिया वहीं पादरी बाजार के सिद्धिविनायक मॉर्ट से मल्टी सोर्स एडमिन तेल भुना चना साबूदाना और झुगिया बाजार शाहू किराना स्टोर से नमकीन दलिया व फातिमा रोड स्टार मेगा मार्ट से सूजी वी उरद दाल धुली का नमूना संग्रहित करके प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है। सहायक आयुक्त खाद्य कुमार गुंजन ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कुल 15 नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सूचित प्रसाद विनोद कुमार राय राधेश्याम उमाशंकर सिंह विजय आनंद सिंह कमल नारायण सिंह आशुतोष कुमार नरेंद्र कुमार शामिल रहे।