निशुल्क प्याऊ ने राहगीरों को पहुंचा राहत
निश्शुल्क प्याऊ से राहगीरों का गला कर रहे तर
गोरखपुर : महानगर में तीन जगहों पर राधे कृष्ण ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी द्वारा निश्शुल्क प्याऊ लगाकर राहगीरों को पानी पिलाया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि गर्मी में राहगीरों को पानी की दिक्कत होती है। इसलिए टीपी नगर के प्रशांत टावर, कालेसर जीरो प्वाइंट ‘और जंगल सिकरी में निश्शुल्क प्याऊ लगाया गया है।