राज ग्लोबल एकेडमी में श्रद्धा भाव से पूजे गए निर्माण देव भगवान विश्वकर्मा

राज ग्लोबल एकेडमी में श्रद्धा भाव से पूजे गए निर्माण देव भगवान विश्वकर्मा

डॉ० शिप्रा सिंह ने सभी वाहनों और उपकरणों का विधि विधान के साथ किया पूजन अर्चना

भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पी कहा जाता है।वे निर्माण सृजन के देवता है —- उप प्रबंधक समीर सिंह

भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से नई उर्जा मिलने के साथ ही कामकाज में आने वाली अड़चनें दूर हो जाती —डॉ० डीपी सिंह

संतकबीरनगर- राज ग्लोबल एकेडमी मलोरना खलीलाबाद में विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर निर्माण देव भगवान की श्रद्वा भाव से पूजन कर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया विश्वकर्मा दिवस। इस अवसर पर एकेडमी में सभी वाहनों और उपकरणों का विधि विधान के साथ पूजन किया गया।हस्तशिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजन एकेडमी के डायरेक्टर डॉ० ड़ीपी सिंह,प्रधानाचार्या सोसी जैकब ,उप प्रबंधक समीर सिह डॉ० शिप्रा सिंह ने एकेडमी में एकेडमी में चलने वाले सभी वाहनों का विधि विधान के साथ पूजन किया इस दौरान वाहन चालकों को विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर सम्मानित किया गया और धूमधाम के साथ विश्वकर्मा पूजा मनाया गया।इस अवसर पर पंकज तिवारी इमरान खान, श्वेता पांडे सुमन पाठक दीपक वीरेंद्र कुमार अमन राज सुधा पांडे सौरभ अरशद खान रुचि अग्रवाल सोमाली अनिल तिवारी सत्यम दुबे अंकित राज अनुपमा जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Previous articleसड़क बनाने वाले ठेकेदारों के खिलाफ नहीं हो पाएंगी फर्जी शिकायतें
Next articleपूर्व विधायक जय के चौबे के साथ सपा नेताओं ने टेमा चौराहे पर गर्मजोशी के साथ किया स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here