मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में संक्रामक बीमारियों के सम्बंध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में संक्रामक बीमारियों के सम्बंध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

जलभराव एरिया में युद्ध स्तर पर नालियों की साफ-सफाई करते हुए फागिंग/एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए-मंडलायुक्त

वाटर लॉगिग के बाद जो ड्रैनेज ब्लॉक है उनकी तत्काल साफ-सफाई कराये-मंडलायुक्त

लखनऊ
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त कैंप कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारीगणों को निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू,मलेरिया, टाईफाइड आदि जनहित रोगों के रोकथाम हेतु नगर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि गली मोहल्ले में नियमित रूप से फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराते रहे। फ्रिज,कूलर,टायर व गमलों आदि विभिन्न स्थानों पर पानी एकत्रित व जमा रहने के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ता है। उन्होंने कहा कि संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए नगर निगम और मलेरिया की संयुक्त टीम बनाकर गली-मोहल्ले में जागरूकता अभियान चलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। नाले नालो की सफाई के दौरान ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव अवश्य करें।

मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वाटर लॉगिग के बाद जो ड्रैनेज ब्लॉक है उनको चिन्हित करके तत्काल साफ-सफाई कराये। उन्होंने कहा कि जलभराव एरिया में युद्ध स्तर पर नालियों की साफ-सफाई करते हुए फागिंग/एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए। घर-घर जाकर पम्पलेट बाटने के साथ ही लाउडस्पीकर से अलॉसमेन्ट करते हुए लोगो को जागरूक कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। मंडलायुक्त ने कहा कि ड्रेनेज की समस्या से निजात पाने के लिए सिटी ड्रेनेज मास्टर प्लान 10 दिवस के अंदर जलनिगम के सहयोग से बनाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए।

इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री मनोज अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Previous articleएसपी महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से चार थानेदारों को बदला
Next articleसुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here