घोसी की जनता ने कराया ओपी राजभर का मुंह बंद, जी-20 को बताया ढांक के तीन पात
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव प्रचार में जाने से पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को महोबा पहुंचे। उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि ओमप्रकाश राजभर बड़बोले नेता हैं। उनके चलते घोसी की जनता ने बीजेपी को करारा जबाव देकर ओपी राजभर का मुंह बंद कर दिया है। भाजपा सरकारी संस्थाओं को बेचकर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है और देश लगातार पीछे जा रहा है।