रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर गोरखनाथ पुलिस अलर्ट—

रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर गोरखनाथ पुलिस अलर्ट—

गोरखनाथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने पैदल गश्त कर लोगो में करवाया पुलिस की मौजूदगी का एहसास

शांतिपूर्ण तरीके से भाई बहन के पवित्र पर्व को मनाये- विज्ञानकर सिंह- इंस्पेक्टर गोरखनाथ

 

गोररवपुर / भाई बहन के अटूट रिश्ते व प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व 31 को मनाया जाएगा त्योहारों को देखते हुए लोगो की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर जिले भर की पुलिस रक्षाबंधन पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करनवाने के लिए अपने अपने थाना क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ पैदल गश्त कर आमजनमानस में पुलिस की मौजूदगी का एहसास करवा रही है। गोरखनाथ थाना प्रभारी विज्ञानकर सिंह ने आज पुलिस फोर्स के साथ गोरखनाथ थाना क्षेत्र में गोरखनाथ रोड, धर्मशाला, हुमांयुपुर, जगेसर पासी चौराहा, नथमलपुर, रसूलपुर, पुराना गोरखपुर कौड़ियाहवा मोड़ आदि इलाको में पैदल गश्त कर लोगो में सुरक्षा का एहसास करवाया। इंस्पेक्टर गोरखनाथ विज्ञानकर सिंह ने राखी की दुकान लगाए दुकानदारों से बातचीत भी किया किसी प्रकार की असुविधा या कोई परेशानी होने पर फौरन पुलिस को सूचित करने के लिए सभी दुकानदारों से कहा गया पैदल मार्च के दौरान ऐसे दुकानदार जिन्होंने अभी तक सीसीटीवी कैमरे नही लगवाए है उन्हें जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे अपने दुकान और प्रतिष्ठानों में लगवाने के लिए कहा गया पैदल गश्त के दौरान लोगो से बातचीत भी पुलिस कर्मी करते रहे और लोगो से शान्ति के साथ रक्षाबंधन पर्व को मनाने की अपील भी गोरखनाथ पुलिस करती दिखी। मीडिया से बात करते हुए इंस्पेक्टर गोरखनाथ विज्ञानकर सिंह ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी हर वक्त भीड़भाड़ वाले स्थानों बाज़ारो पर रहेगी महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मी बाज़ारो में रहेगी। अराजकता फैलाने वाले माहौल खराब करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी क्षेत्र की जनता से अपील है कि भाई बहन के इस पवित्र पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। वही गोरखनाथ थाना परिसर पर ब्रह्म सेवा संस्थान के द्वारा गोरखनाथ थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों को राखी बाँधी गयी साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर के स्कूली बच्चों के द्वारा थाना गोरखनाथ थाने के पुलिस के जवानों को रक्षाबंधन बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। गोरखनाथ थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक उमेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक अजय राय, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, धर्मशाला चौकी प्रभारी मनोज वर्मा, उप निरीक्षक अभिषेक राय, उप निरीक्षक रूपेश पाल उप निरीक्षक अतुल तिवारी , उप निरीक्षक अखिलेश कुमार, उप निरीक्षक सजीव कुमारउप निरीक्षक अनूप तिवारी उप निरीक्षक राहुल दुबे और महिला उप निरीक्षक मंजू लता के साथ दर्जनों पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Previous articleप्रयागराज में छात्र की हत्या पर बवाल
Next articleसूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आयोजित हुआ रक्षाबंधन का त्यौहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here